बनायें अपना इंद्रधनुष स्वरूप

Share:
बनायें अपना इंद्रधनुष स्वरूप



आप ने आकाश में इंद्रधनुष जरूर देखे होंगे पर मै आपको जो प्रयोग के बारे में बतलाने जा रहा हु इस प्रयोग को करने के बाद आप खुद इंद्रधनुष स्वरुप बनाएंगे आप ने जो आकाश में जो इंद्रदनुष देखे होंगे वह धनुष की तरह रहा होगा मगर आप जो बनाएंगे वह धनुष की तरह नहीं होगा बस यही अंतर है आप की और आकाश के इंद्रधनुष में इसलिए इसका नाम इंद्रधनुष स्वरुप रखा गया आइए सिख लेते है कैसे बनाए इंद्रधनुष स्वरुप

जरुरी चीजे

( 1 )एक सीसा का गिलास

( 2 ) पानी

(3 )एक सफ़ेद कागज

(4) उजाला दिन




प्रयोग विधि

( 1 ) गिलास में एक तिहाई पानी भरिए जैसे अगर आप का गिलास 8 इंच है तो 6 इंच पानी भरिए

( 2 ) पानी के गिलास और कागज को कमरे के ऐसे कोने में ले जायें जहाँ सूरज की रौशनी आ रही हो , जैसे खिड़की के पास

( 3) गिलास को ध्यान से कागज के ऊपर पकड़ें और सूर्य की किरणों को गिलास से होते हुए कागज पर पड़ते देखे

देखिए क्या होता है

सूर्य की किरणे अपने पथ से झुककर सफेद कागज पर रंगीन इंद्रधनुष स्वरुप बनाती है



कैसे होता है ये

ये ठिक उसी तरह बनता है जैसे आकाश में बनता है अगर आप जानना चाहते है की आकाश में इंद्रधनुष कैसे बनता है तो यहाँ क्लिक करे जब सूर्य की रौशनी गिलाश से आपरवर्तित होगा तो कागज पर उसके सातो रंग दिखेंगे एक बात का ख्याल रहे अगर आप कुछ गलती किये प्रयोग में तो इंद्रघनुष स्वरुप नहीं बनेगा


अगर आप को कोई भी समस्या हो तो कमेंट जरूर करे

मोo गुलाम सरवर
वर्ग 10 वा
राजकीय कृत उच्च विद्यालय बरुराज 
1 2 3 4

No comments